This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2020: पेसर दीपक चाहर की बहन मालती ने भाई का बढ़ाया हौसला, बोलीं- शेर दहाड़ने को है तैयार
चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर हाल में कोविड19 से उबरे हैं
Written by India.com Staff
Last Published on - September 11, 2020 1:09 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचने के बाद उस समय तगड़ा झटका लगा जब ये पता चला कि उसके 2 खिलाड़ियों पेसर दीपक चाहर और बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सहित कुल 13 स्टाफ कोरोना (COVID-19 Pandemic) पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से उबरने के लगभग दो सप्ताह बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम कैंप को अब ज्वाइन कर लिया है.
हालांकि चाहर ने टीम साथियों के साथ अभी ट्रेनिंग शुरू नहीं की है लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) का टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वह सीएसके के खिलाड़ियों से मिल चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ अभी आइसोलेशन में हैं. सीएसके ने चाहर के फील्ड पर वापसी के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए हैं.
दीपक की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) ने इस खबर को सुनते हुए अपने भाई चाहर का मैसेज के जरिए मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है. मालती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चाहर का फोटो शेयर कर उसका कैप्शन लिखा है, ‘ शेर गर्जने को तैयार है. ‘
The lion is ready to roar @deepak_chahar9 #IPL2020 pic.twitter.com/3xGLh7ZWEW
— Malti Chahar🇮🇳 (@ChaharMalti) September 9, 2020
चाहर ने भी कोविड19 से उबरने के बाद जिम में वर्कआउट करते हुए एक फोटो अपने टिवटर पर अपलोड किया है जिसका कैप्शन लिखा है, ‘ जिंदगी संघर्ष का नाम है. सुधारने की भूख रहती है.
Life is all about fighting and hunger to improv #training #workout #quarantine #body #ready #ipl #ipl2020 #csk #burinazarwaleteramuhkaala pic.twitter.com/ro3L7nNRWm
— Deepak chahar (@deepak_chahar9) September 10, 2020
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 सितंबर को भिड़ेगी चेन्नई सुपरकिंग्स
TRENDING NOW
आईपीएल के 13वें एडिशन की शुरुआत मौजूदा चैंपियम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 19 सितंबर को आबुधाबी में होगा. सीएसके को इस बार बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी जिन्होंने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 से बाहर होने का फैसला लिया है.