×

IPL 2020: टॉम मूडी की बेस्ट इलेवन टीम में 7 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, कोहली और रोहित का नाम नदारद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की ओर से 2-2 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 9, 2020 10:16 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां एडिशन अपने आखिरी पड़ाव पर है. फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC Final) के बीच खेला जाएगा. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज टॉम मूडी (Tom Moody) ने अपनी आईपीएल 2020 बेस्ट इलेवन टीम चुनी है जिसमें 7 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है.

मूडी ने सलामी बल्लेबाज के रूप में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे बाएं हाथ के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का चयन किया है. धवन मौजूदा आईपीएल सीजन के 16 मैचों में कुल 603 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और अर्धशतक शामिल है.

केएल राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए हैं. हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी लेकिन राहुल ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को जगह मिली है जिनके लिए आईपीएल 13 अब तक शानदार रहा है. सूर्यकुमार ने 15 मैचों में में अबतक 461 रन जुटाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) को मूडी ने चौथे नंबर पर रखा है जबकि मुंबई इंडियंस के इशान किशन को पांचवें नंबर पर उतारा है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया को छठे नंबर पर उतारा है वहीं स्पिन विभाग में राशिद खान (Rashid Khan) और युजवेंद्र चहल जगह बनाने में सफल रहे हैं.

पेस अटैक के लिए मूडी ने अपनी टीम में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) , कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर विश्वास जताया है.

टॉम मूडी की बेस्ट आईपीएल 2020 प्लेइंग इलेवन टीम इस प्रकार है :

TRENDING NOW

शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स), केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब), सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस), एबी डीविलियर्स (आरसीबी), इशान किशन (मुंबई इंडियंस), राहुल तेवतिया (राजस्थान रॉयल्स), राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद), जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स), कगीसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) , युजवेंद्र चहल (बैंगलोर), जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस).