×

IPL 2020 : आईपीएल के 13वें एडिशन की मेजबानी को तैयार UAE, दुबई स्पोर्ट्स सिटी संभावितों में शामिल

यूएई में कोरोना वायरस के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें से 300 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 17, 2020 1:48 PM IST

भारत के घरेलू 20  टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में किया जा सकता है क्योंकि 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. भारत में कोविड-19 के बढ़त मामलों के कारण आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित करने की अटकलबाजियों के बीच दुबई सिटी के क्रिकेट एवं प्रतियोगिता प्रमुख सलमान हनीफ ने कहा कि वे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अपनी सुविधाओं को तैयार रख रहे हैं.

सलमान हनीफ ने दिया ये बयान 

हनीफ ने ‘गल्फ न्यूज’से बात करते हुए कहा कि दुबई स्पोर्ट्स सिटी इस टी20 लीग के संभावित स्थल के तौर पर तैयार है. स्पोर्ट्स सिटी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और आईसीसी अकादमी शामिल हैं.

हनीफ ने कहा, ‘अगर कम समयावधि में अधिक मैचों का आयोजन किया जाता है तो स्टेडियम में नौ विकेट बहुत अच्छी स्थिति में हैं. हम विकेटों को तरोताजा रखने के लिए अन्य मैचों का आयोजन नहीं करेंगे. ’

300 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है

यूएई में कोरोना वायरस के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें से 300 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है. भारत में यह आंकड़ा दस लाख को पार कर चुका है और 25,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

29 मार्च से होना था IPL 2020 का आयोजन 

TRENDING NOW

आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कोविड 19 के कारण दुनिया की लगभग सभी खेल प्रतियोगिताएं काफी समय से ठप्प थीं लेकिन अब धीरे धीरे इनकी शुरुआत की जा रही है.