×

IPL 2021: शेफ बने Raina-Rayudu, मिलकर पकाई लजीज बिरयानी, देखें VIDEO

CSK की टीम ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुरेश रैना और अंबाती रायुडू बिरयानी बनाते दिख रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 12, 2021 5:17 PM IST

क्रिकेटर्स को अपने खेल के साथ-साथ कुछ और चीजें भी काफी पसंद होती हैं. कभी उन्हें क्रिकेट से मिलने वाले छोटे-छोटे ब्रेक के दौरान आउटिंग पसंद होती है तो कभी कुकिंग. इन दिनों दुनिया भर में फिर से गंभीर रूप ले रहे कोरोना वायरस के चलते आईपीएल (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों को आउटिंग का मौका तो नहीं मिल सकता लेकिन उनके लिए होटल स्टाफ के साथ कुकिंग का ऑप्शन खुला है.

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दो स्टार बल्लेबाजों को जब अपनी पाक कला दिखाने का मौका मिला, तो वह पीछे नहीं हटे और पूरी टीम के लिए स्वादिष्ट बिरयानी ही पका दी. ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी बड़े ही मन से बिरयानी बनाते दिखाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1381512354823774210?s=20

इस वीडियो में रैना और रायुडू भले खाना पकाते नजर आ रहे हैं लेकिन टीम के दूसरे खिलाड़ी अपने मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ लेते भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस पूरे वीडियो में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दिखाई नहीं दिए हैं. बता दें सीएसके की टीम इन दिनों मुंबई में है और फिलहाल वह अपने शुरुआती मैच यहीं खेलेगी. 10 अप्रैल को उसे सीजन के पहले मैच में रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरे मुकाबले में उसे 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ना है.

TRENDING NOW

पिछले सीजन प्ले ऑफ में भी नहीं पहुंच पाई सीएसके की टीम एक बार फिर इस लीग में जोरदार वापसी करना चाहती है. हालांकि पहले मैच में हारकर उसे कुछ निराशा जरूर हाथ लगी है लेकिन उसके फैन्स को दूसरे मैच में एक बार फिर अपनी टीम से वापसी की आस है.