×

IPL 2020: रिषभ पंत की चोट को लेकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने दी अहम अपडेट, बोले-मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने...

श्रेयस बोले-हमें अगले मैच से पहले अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 12, 2020 11:15 AM IST

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली ने रविवार रात खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 52 गेंदों पर सर्वाधिक 69 रन बनाए जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreya Iyer) ने 33 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली.

इसके जवाब में मुंबई ने क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 53-53 रन के दम पर 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया.

हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अय्यर ने कहा, ‘हम 10 से 15 रन कम रह गए. अगर यह लक्ष्य 175 रन का होता तो यह काफी अलग होता. मार्कस स्टोइनिस जब रन आउट हुआ, हम वहीं चूक गए. हमें इस पर काम करने की जरूरत है. हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर भी काम करने की जरूरत है. उन्होंने हमें पछाड़ दिया.’

उन्होंने कहा, ‘हमें अगले मैच से पहले अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हमारे लिये अहम होगा कि हम चीजों को हल्के में नहीं लें. हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है.’

TRENDING NOW

रिषभ पंत (Rishbh Pant) की चोट के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि रिषभ कब वापसी करेगा. मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वह एक हफ्ते तक आराम करेगा.’ दिल्ली टीम 7 मैचों में से 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.