×

डगआउट में लौटने पर केन विलियमसन ने कही ये बात, प्रियम गर्ग ने किया खुलासा

हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रन से हराकर प्वाइंटस टेबल में चौथे स्थान पर जगह बनाई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 3, 2020 1:01 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग (Priyam Garg) अपनी इस पारी से बेहद खुश हैं।

अपना पहला आईपीएल (IPL 2020) खेल रहे प्रियम को इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ बल्लेबाजी का मौका मिला था लेकिन कुछ देर बार विलियमसन गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। इसके बाद सारा दारोमदार प्रियम के कंधों पर आ गया था।

IPL 2020: जहीर खान ने कीरोन पोलार्ड को लेकर कही ये बात, बोले-हम हमेशा उस पर…

प्रियम ने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जड़ा जिसकी बदौलत हैदराबाद टीम 164 रन बनाने में सफल रही। जीत के बाद प्रियम ने कहा, ‘जब केन रन आउट हुए तो अच्छा नहीं लगा। वह सेट बल्लेबाज थे। वह गलतफहमी में रनआउट हो गए। लेकिन इसके बाद सबकुछ हमारे पक्ष में रहा। जब मैं वापस डगआउट में गया तो उन्होंने कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।’

लगातार तीसरा मैच हारने के बाद धोनी ने माना- ज्यादा रिलेक्स होकर खेल रही है CSK

प्रियम ने इस मैच में 26 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी खेली। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 5वें विकेट पर 77 रन जोड़े।

प्रियम ने कहा ,‘यह बड़ा मंच है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं । मैंने ज्यादा सोचे बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। सबसे अच्छी बात यह है कि पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा किया।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘मैंने बचपन में अभिषेक के साथ काफी बल्लेबाजी की है तो उसके साथ खेलना आसान था। फील्ड में भी काफी सकारात्मक ऊर्जा थी। मेरा आत्मविश्वास भी इस पारी के बाद काफी बढ़ गया है।’