×

Rohit Sharma बोले- हैमस्ट्रिंग चोट के बाद शरीर के निचले हिस्से का रखना पड़ रहा है खास ध्यान

रोहित शर्मा को आईपीएल के पिछले सीजन हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. इसके चलते रोहित को आईपीएल के कई मैच और ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज छोड़नी पड़ी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Updated on - April 13, 2021 2:53 PM IST

मुंबई इंडियंस के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के पिछले सीजन में हैमस्ट्रिंग (जांघ की मांसपेशी) चोट के कारण लंबे समय तक टूर्नामेंट से बाहर रहे थे. इसके बाद रोहित नॉकआउट मुकाबलों में टीम के लिए खेले जरूर थे. लेकिन तब भी वह पूरी तरह फिट नहीं थे. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर रखा गया और फिर अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए भेजा गया.

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज से वापसी की और इसके बाद से वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन रोहित ने बताया कि हैमस्ट्रिंग चोट के बाद उनके शरीर को ‘काफी रख रखाव’ की जरूरत है ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें.

उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो ‘कैप्टंस कॉर्नर’ में कहा, ‘पिछले 3-4 महीने से यही कर रहा हूं. मैं पिछले आईपीएल में चोटिल हुआ था, लिहाजा अब शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत है.’

पहले मैच में मुंबई इंडियंस की हार के बाद खिलाड़ियों द्वारा की जा रही मेहनत के बारे में रोहित ने कहा, ‘हमें इस पर गर्व है. हम फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं. चाहे मैच हारें या जीतें लेकिन तैयारी अहम है.’

उन्होंने कहा, ‘कल (मंगलवार) का मैच खेलने वाले कुछ तेज गेंदबाज फिटनेस अभ्यास के लिए आए. यह हमेशा अच्छा रहता है और हमें इस पर गर्व है. हम अतिरिक्त प्रयास करते हैं और यही वजह है कि हमें नतीजे मिलते हैं.’

रोहित ने टीम के आपसी तालमेल के बारे में कहा, ‘हम समूह के रूप में ही चीजें करते हैं. बाहर जाना हो, मैच खेलना हो, फिटनेस अभ्यास या मीटिंग. हम कोशिश करते हैं कि समूह के रूप में करें. खेल के बारे में काफी बातचीत होती है और यह तालमेल बना रहता है.’

उन्होंने कहा, ‘हर साल नए चेहरे और स्टाफ टीम में आता है और हम चाहते हैं कि सभी मुंबई इंडियंस की संस्कृति में ढल सके. आपसी एकजुटता होना जरूरी है.’ अब तक 200 आईपीएल मैच खेल चुके रोहित ने कहा, ‘यह अच्छा रिकॉर्ड है. उम्मीद है कि आगे 200 और खेल सकूंगा.’ मुंबई इंडियंस को अब मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलना है.

TRENDING NOW

इनपुट : भाषा