×

IPL 2021 बायो बबल में कोरोना मामले मिलने के बाद बजने लगी थी खतरे की घंटी: क्रिस मॉरिस

बीसीसीआई ने बायो बबल के अंदर बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बाद 14वें आईपीएल सीजन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 7, 2021 3:34 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने कहा कि आईपीएल के 14वें सीजन के बायो बबल में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया था। मॉरिस ने कहा स्वदेश लौटकर राहत महसूस कर रहे हैं।

आईपीएल को स्थगित किए जाने के बाद मॉरिस समेत 10 और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं। आईपीएल में कोविड-19 के छह मामले पाए गए थे जिसमें चार खिलाड़ी और दो कोच शामिल थे। अपने घर में 10 दिन के अनिवार्य क्वारेंटीन में रह रहे मॉरिस ने आईओएल.सीओ.जेडए से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं राहत महसूस कर रहा हूं।’’

मॉरिस ने कहा कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के पॉजिटिव पाये जाने के बारे में रविवार की रात को पता चला।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा ही हमें इस बारे में पता चला कि बायो बबल के अंदर खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं तो सभी ने सवाल करने शुरू कर दिए। हम सभी के अंदर निश्चित तौर पर खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गयी थी। सोमवार तक जब उन्होंने वो मैच (कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) स्थगित किया तब तक हमें पता चल गया था कि टूर्नामेंट जारी रखने के लिए दबाव बना हुआ है।’’

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के मंगलवार को पॉजिटिव आने के बाद इस टी20 लीग को स्थगित कर दिया गया था। चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी वायरस से संक्रमित हुए।

TRENDING NOW

मॉरिस ने कहा, ‘‘मैं अपनी टीम के डॉक्टर से बात कर रहा था। कुमार संगकारा ने तब इशारा किया और तब हमें पता चला कि अब टूर्नामेंट आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसके बाद का माहौल अफरातफरी वाला था। इंग्लैंड के खिलाड़ी खास तौर पर घबराए हुए थे क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में होटलों में अलग थलग रहने की जरूरत थी और जाहिर था कि उनके पास कमरे नहीं थे।’’