×

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने बायो-बबल को बताया चुनौतीपूर्ण, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम आईपीएल-13 से लेकर अब तक काफी व्यस्त रहा है. इस बीच सौरव गांगुली ने बायो बबल को काफी मुश्किल बताया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 06, 2021, 06:41 PM (IST)
Edited: Apr 06, 2021, 06:41 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) को खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण बताया है. हालांकि गांगुली ने कहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के क्रिकेटरों की तुलना भारतीय खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने के लिए ‘अधिक सहनशील’ हैं. कोविड-19 के दौर में फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरु होने के बाद से खिलाड़ियों को बायो-बबल (Bio-Bubble) में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जहां उनका जीवन होटलों और स्टेडियमों तक ही सीमित है. खिलाड़ी बायो-बबल से बाहर किसी से मिल नहीं सकते, जिससे उनके लिए खुद को तरोताजा और प्रेरित रखना बेहद मुश्किल हो जाता है. भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी हाल ही में कहा था कि इस स्थिति से खिलाड़ियों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गांगुली ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विदेशी क्रिकेटरों की तुलना में हम भारतीय थोड़े अधिक सहनशील हैं. मैंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलियाई और वेस्टइंडीज के बहुत सारे क्रिकेटरों के साथ खेला है. वे मानसिक स्वास्थ्य पर जल्दी हार मान जाते है. पिछले छह-सात महीने से बायो-बबल में क्रिकेट हो रहा है और यह काफी मुश्किल है. होटल के कमरे से मैदान पर जाना, खेल के दबाव को संभालना और वापस कमरे में आ जाना और फिर से मैदान पर जाना, यह बिलकुल अलग तरह की जिंदगी है.’’ गांगुली ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से हटने का उदाहरण दिया.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ने ‘खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों और समुदाय के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम के अस्वीकार्य स्तर’ का हवाला देते हुए तीन मैचों की शृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखिये, भारत के खिलाफ शृंखला के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. कोविड-19 का खतरा हमेशा बना रहेगा. आपको सकारात्मक रहना होगा, आपको खुद को मानसिक रूप से तैयार करन होग. हम सभी को खुद को मानसिक रूप से प्रशिक्षित करना होगा ताकि हमारे साथ अच्छा होगा. यह तैयारी पर निर्भर करता है.’’ (भाषा)