×

Ben Stokes ने जताई चिंता, चेन्नई की पिच लेकर कही ये बात

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच काफी धीमी थी और मुंबई इंडियंस की टीम इस पिच पर छह विकेट पर 131 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 24, 2021 8:54 PM IST

Indian Premier League 2021: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में पिचों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, तो विकेट बेकार नहीं होगा. स्टोक्स चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे.

स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा, ” उम्मीद है कि विकेट आईपीएल 2021 के सीजन को बेकार नहीं करेगा, जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा. किसी भी विकेट पर न्यूनतन स्कोर 160 से 170 के बीच बनना चाहिए.”

TRENDING NOW

गौरतलब है कि शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच काफी धीमी थी और मुंबई इंडियंस की टीम इस पिच पर छह विकेट पर 131 रन ही बना सकी, जिसे पंजाब किंग्स ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. (भाषा)