×

IPL 2021, CSK vs KKR: गायकवाड़-डु प्लेसिस की साझेदारी के बाद जडेजा के धमाके के दम पर चेन्नई ने कोलकाता को दी मात

चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 26, 2021 7:37 PM IST

रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय साझेदारी के बाद रवींद्र जडेजा की धमाकेदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में 172 रन का पीछा करते हुए गायकवाड़ ने 28 गेंदो पर 40 रनों की पारी खेली। वहीं डु प्लेसिस ने 30 गेंदो पर 43 रन बनाए। लेकिन जडेजा की 8 गेंदो पर खेली 22 रनों की पारी ने सीएसके की जीत में सबसे अहम योगदान दिया। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने एक बार फिर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

कोलकाता के दिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की ठोस साझेदारी बनाई।

कोलकाता को पहली सफलता नौवें ओवर में आंद्रे रसेल ने दिलाई, जिन्होंने अर्धशतक के करीब पहुंच रहे गायकवाड़ को कवर्स पर मोर्गन के हाथों कैच आउट कराया। गायकवाड़ के आउट होने के बाद डु प्लेसिस ने चौकों की बरसात जारी रखी और मोइन अली के साथ मिलकर 28 रन जोड़े।

12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ आउट होकर डु प्लेसिस भी अपना अर्धशतक पूरा करने से चूके। दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद चेन्नई टीम के रनों की रफ्तार थोड़ी घटी।

हालांकि मोइन अली और अंबाती रायुडू ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। लेकिन 15वें ओवर में रायुडू को क्लीन बोल्ड कर सुनी नरेन ने एक बार फिर खेल कोलकाता के पलड़े में झुका दिया। 17वें ओवर में मोइन अली 28 गेंदो पर 32 बनाकर फर्ग्यूसन की गेंद पर कैच आउट हुए।

138 रन पर चार विकेट गिरने के बाद क्रीज पर सीएसके की सबसे अनुभवी जोड़ी मौजूद थी- महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना। लेकिन 18वें ओवर में ये जोड़ी टूटी जब वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में रैना रन आउट हुए। और ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी को बोल्ड कर चक्रवर्ती ने कोलकाता को बढ़ी सफलता दिलाई।

TRENDING NOW

धोनी-रैना के आउट होने के बाद जडेजा ने पारी का जिम्मा उठाया और 8 गेंदो पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को शानदार जीत दिलाई।