×

IPL 2021: CSK vs PBKS- चेन्नई की लगातार तीसरी हार पर बोले कोच Stephen Fleming- ज्यादा चिंता की बात नहीं

चेन्नई सुपरकिंग्स का मिडल ऑर्डर उसकी चिंताए बढ़ा रहा है. लेकन कोच फ्लेमिंग ने इसे मानने से इनकार किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 7, 2021 10:40 PM IST

आईपीएल (IPL 2021) में पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) थोड़ा लड़खड़ाती दिख रही है. लीग स्टेज के अपने अंतिम 3 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. गुरुवार को वह पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 6 विकेट से हार गई. चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसिस को छोड़कर कोई और बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. हालांकि लगातार तीन हार के बाद भी टीम के थिंक टैंक में चिंता का माहौल नहीं है. मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.

इस सीजन दूसरे हाफ की शुरुआत से ही चेन्नई का मध्यक्रम लगातार लड़खड़ाता नजर आया है. टीम के लिए न तो सुरेश रैना (Suresh Raina) कुछ खास कर पाए हैं और न ही अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) इसके अलावा अब लगातार नंबर 3 पर खेल रहे ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) भी फ्लॉप हो रहे हैं. टीम ने रैना की जगह रॉबिन उथप्पा को आजमाया था लेकिन वह 2 मैचों में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. इसके अलावा कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का खुद का फॉर्म भी सवालों के घेरे में है.

हालांकि टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) शानदार फॉर्म में हैं. फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्स (PBKS) से मिली 6 विकेट की हार के बाद कहा, ‘आप अगर लगातार 3 मैच गंवा दो तो आपको चिंतित होना चाहिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए विभिन्न स्थलों पर जाकर लक्ष्य देने के लिए स्कोर बनाने की कोशिश करना थोड़ा पेचीदा रहा है.’

फ्लेमिंग सीएसके के लिए 13 सत्र से कोच रहे हैं, जिसमें से वह पहले सत्र में टीम के खिलाड़ी थे. उन्होंने कहा कि टीम का प्रदर्शन लगभग ऐसा ही रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं आगे के लिए ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि यह बहुत जल्दी बदल सकता है. मेरा अनुभव है कि यह हमेशा से रहा है कि कुछ झटकों के बाद टीम पटरी पर आ जाती है.’

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान से जब अनुभवी सुरेश रैना की चोट के संबंध में पूछा गया कि वह प्लेऑफ के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में सुरेश के बारे में, उसकी चोट की स्थिति के बारे में निश्चित नहीं हूं.’ रॉबिन उथप्पा के बजाए टीम में अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने की संभावना पर पूछे सवाल में उन्होंने कहा कि टीम का संयोजन अच्छा था.

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)