×

IPL 2021: यूएई पहुंचे फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर; तीन गुना बढ़ा CSK फैंस का उत्साह

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 17, 2021 2:15 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रमुख बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis), ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले यूएई में चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड से जुड़ गए हैं।

डु प्लेसिस, ब्रावो और ताहिर ने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था। ऐसे में तीनों विदेशी खिलाड़ी अच्छी लय होंगे जो कि सीएसके के लिए सकारात्मक संकेत हैं।

चेन्नई टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए तीनों सीनियर खिलाड़ियों के स्क्वाड से जुड़ने की पुष्टि की।

सीएसके ने ट्वीट किया, “फैबुलस चैंपियन एक्सप्रेस का उत्साह तीन गुना है।”

भारत में शुरू हुआ आईपीएल का 14वां सीजन मई में कोविड महामारी की वजह से स्थगित किए जाने के बाद अब यूएई में आयोजित किया जा रहा है।

TRENDING NOW

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा