×

IPL 2021, DC vs RR: राजस्थान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 154/6 पर रुकी दिल्ली की राजधानी एक्सप्रेस

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 25, 2021 5:26 PM IST

कप्तान रिषभ पंत  (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अर्धशतकीय साझेदारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम 154/6 का स्कोर ही बना सकी। अबु धाबी के मैदान पर दिन में खेले जा रहे मैच में दिल्ली के ओर से पंत ने 24 गेंदो पर 24 रन जड़े, जबकि अय्यर ने 32 गेंदो पर 43 रन बनाए।

वहीं राजस्थान की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) और चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को एक-एक सफलता मिली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को उनकी शानदार सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी। दिल्ली को पहला झटका चौथे ओवर में लगा जब पिछले मैच के हीरो कार्तिक त्यागी ने शिखर धवन को बोल्ड किया। अगले ही ओवर में उनके साथ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चेतन सकारिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हुए।

दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। हालांकि राजस्थान के तेज गेंदबाजों ने टीम को मैच में वापसी कराई।

12वें ओवर में मुस्ताफिजुर ने पंत को अपनी मशहूर कटर गेंद पर बोल्ड कर। जिसेके बाद 14वें ओवर में अय्यर भी राहुल तेवतिया के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश में कप्तान संजू सैमसन के हाथों स्टंप आउट हुए।

पंत-अय्यर के आउट होने के बाद विंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने रनों की गति बढ़ाने का काम किया। हेटमायर ने 186 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदो पर पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए लेकिन 17वें ओवर में मुस्ताफिजुर की तीसरी गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

TRENDING NOW

19वें ओवर में अक्षर पटेल ने रनों की गति बढ़ाने की कोशिश की। सकारिया की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी ही गेंद पर पटेल लॉन्ग ऑन के फील्डर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए। जिसके बाद दिल्ली की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी।