This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021: कप्तान मनीष पांडे के बयान पर भड़के सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन कोहनी में चोट की वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे हैं।
Written by India.com Staff
Last Published on - October 8, 2021 10:26 PM IST

मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी कर रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई है।
प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैदराबाद टीम के स्थाई कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के चोटिल होने की वजह से पांडे मुंबई इंडियंस के बीच हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 55वें मैच में सनराइजर्स की कमान संभाल रहे हैं।
गौरतलब है कि विलियमसन के साथ साथ टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी चोट की वजह से इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
टॉस के दौरान पांडे ने दोनों शीर्ष खिलाड़ियों की चोट की जानकारी देने के साथ मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका देने की बात कही, जिस पर सनराइजर्स के फैंस काफी भड़क गए।
अबु धाबी में खेले जा रहे मैच के शुरू होने से पहले पांडे ने कहा, “बतौर कप्तान ये मेरा पहला मैच है। आखिरी समय पर फैसला हुआ। केन की कोहनी में चोट है और भुवी को भी चोट है।”
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर पांडे ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे और मुंबई को थोड़ा मौका देना चाहेंगे। मुझे पता है कि वो पूरी ताकत के साथ खेलने वाले हैं लेकिन हम तैयार हैं।”
फैंस को पांडे का ये बयान अच्छा नहीं लगा क्योंकि सनराइजर्स के प्रशंसक चाहते हैं कि उनकी टीम आखिरी मैच में भी जीत के इरादे से खेले और एक सकारात्मक पड़ाव पर अपना टूर्नामेंट खत्म करे।
You never know what actually happened No Williamson or Bhuvi only Manish Pandey #Fixed pic.twitter.com/cu4jO0AQpw
— BishnuKant Singh (@Bishnukantkuma6) October 8, 2021
IPL isn’t fixing
Manish Anna with whole heartedly wanted to give Bombay a chance
Man of Chances Giving – Manish Pandey #MIvsSRH pic.twitter.com/sh9OEoNVhg
— Fan_AA (@Ravindar_Bunny_) October 8, 2021
Ishan /Pollard catch dropped
Poor fielding
No bhuvi , No kane
Manish pandey captain, looks like real captain is playing today #MIvsSRH pic.twitter.com/dFofJeYJ05
TRENDING NOW
— Deepanshu Verma (@Deepans695) October 8, 2021