×

IPL 2021, SRH vs KKR: नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी ने जड़े अर्धशतक; कोलकाता ने हैदराबाद के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 11, 2021 9:16 PM IST

शीर्ष क्रम बल्लेबाज नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी की अर्धशतकीय पारियों की मदद के कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया।

सनराइजर्स के लिए अफगानी गेंदबाजों मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन के हाथ एक-एक सफलता लगी।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता टीम को राणा और शुबमन गिल ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी बनाई।

सातवें ओवर में स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने गिल (15) को बोल्ड कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। पहला विकेट गिरने के बाद राणा ने त्रिपाठी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। राणा ने त्रिपाठी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी बनाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरे किए।

16वें ओवर में 29 गेंदो पर 53 रन बना चुके त्रिपाठी तेज गेंदबाज टी नटराजन के गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हुए। राहुल के आउट होने के बाद विंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल क्रीज पर आए लेकिन राशिद ने उन्हें 5 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेजा।

रसेल के आउट होने के बाद मोहम्मद नबी ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर राणा को कैच आउट करा कोलकाता को बड़ा झटका दिया। राणा ने 56 गेंदो पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। जिसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन भी नबी का शिकार बने।

TRENDING NOW

दिनेश कार्तिक की 9 गेंदो पर 22 रनों की पारी की मदद से कोलकाता ने हैदराबाद के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा।