×

IPL 2021: जानें फ्री में कैसे देख सकते हैं आईपीएल मैच, क्या है तरीका

रिलायंस जियो इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों का ब्रांड पार्टनर है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 8, 2021 9:55 PM IST

14वें सीजन के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) टूर्नामेंट यूएई से भारत लौट रहा है और इसी के साथ फैंस का उत्साह भी। विश्व के सबसे बड़ी टी20 लीग की शुरूआत 9 अप्रैल से चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम से होगी। ऐसे में भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर और डिजिटल दुनिया का चैंपियन रिलायंस जियो इस अवसर को यादगार बनाने के लिए कुछ खास ऑफर लेकर आया है।

जियो के सभी पोस्ट पेड प्लान्स में जियो यूजर्स को कुछ के मैच मुफ्त में देखने को मिलेंगे। इसके लिए जियो का डिजनीप्लस हॉटस्टार से कंटेंट एग्रीमेंट है। जियो के प्री-पेड ग्राहकों को भी एक विशेष प्लान के साथ 1 साल का डिजनीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

3 जीबी प्रतिदिन के साथ 28 दिन की वैलिडिटी वाला, 401 रू. का प्लान यूजर्स ले सकते हैं। इस प्लान में 6 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। जिससे ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने में डेटा की कमी ना पड़े। जियो ग्राहकों को 777 रू. में 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी ऑपर कर रहा है। इस प्लान के साथ भी 5जीबी डेटा का अतिरिक्त लाभ ग्राहकों को मिलेगा।

यूजर्स को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन वाले प्लान का ऑपशन भी दिया जा रहा है। 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत है, 598 रू. और 365 दिनों के प्लान की कीमत 2599 रू. है। 365 दिनों वाले प्लान के साथ ग्राहक को 10 जीबी डेटा अतिरिक्त मिलेगा।

TRENDING NOW

बता दें कि रिलायंस जियो अकेला ऐसा ब्रांड है जो टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों का पार्टनर है। जियो यूजर्स को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ मिलने और कॉफी सेशन में उनके साथ रहने का मौका भी मिल सकता है।