×

MI vs SRH: रोहित ने चुनी बल्‍लेबाजी, मुंबई से डेब्‍यू करेंगे Adam Milne, हैदराबाद ने किये ये चार बदलाव

हैदराबाद की टीम को अपने पहले दोनों मुकाबलों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 17, 2021 7:33 PM IST

आईपीएल (IPL 2021) के नौवें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर परंपरा से उलट पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम में एक बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाद मार्को जेनसन के स्‍थान पर एडम मिल्‍ने को जगह दी गई है.

वहीं हैदराबाद की टीम में कुल चार बदलाव किए गए हैं. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को टीम से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है. युवा विराट सिंह (Virat Singh) को टीम में मौका दिया गया है. टी नटराजन (T Matarakam) के स्‍थान पर आज खलील अहमद (Khalil Ahmed) को टीम में जगह दी गई है. अभिषेक शर्मा और मुजीबुर रहमान को भी टीम में जगह दी गई है.

वहीं, जेसन होल्‍डर (Jason Holder) और शाहबाज नदीम (Shabaj Nadeem) को भी बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है. आज सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वार्नर और जोनी बेयरस्‍टो पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्‍तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान, खलील अहमद.

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस का प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाल्‍ट.