×

IPL 2021: कैटिच के इस्तीफा देने के बाद माइक हेसन होंगे नए कोच; RCB से जुड़े तीन नए खिलाड़ी

वानिदु हसरंगा आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए आरसीबी में शामिल हो गए हैं। वो स्पिनर एडम ज़म्पा की जगह लेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 21, 2021 3:48 PM IST

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के दोबारा शुरू होने से पहले तीन नए खिलाड़ियों को स्क्वाड से जोड़ा है।

आरसीबी टीम ने यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए वानिडु हसरंगा (Wanidu Hasaranga), दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) और टिम डेविड(Tim David) को स्क्वाड में शामिल किया है।

श्रीलंकाई ऑलराउंडर हसरंगा आगामी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) की जगह खेलेंगे। हसरंगा ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेले घरेलू टी20 सीरीज में 7 विकेट हासिल किए थे।

वहीं श्रीलंका के ही तेज गेंदबाज चमीरा ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स (Daniel Sams) और ऑलराउंडर डेविड फिन एलेन (Finn Allen) की जगह खेलते नजर आएंगे।

माइक हेसन होंगे आरसीबी के नए कोच

TRENDING NOW

अगले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए पूर्व डॉयरेक्टर माइक हेसन (Mike Hesson) आरसीबी के कोच का पद संभालेंगे। चूंकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच (Simon Katich) ने निजी कारणों की वजह से बैंगलोर फ्रेंचाइजी के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।