×

IPL 2021: प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने के बाद नंबर 4 पर खेलें MS Dhoni: Gautam Gambhir

'धोनी को रन बनाने का कॉन्फिडेंस अर्जित कर लेना चाहिए क्योंकि टीम को नॉकआउट राउंड में अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें तैयार रहना चाहिए'

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 25, 2021 9:05 PM IST

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कहना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को अब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए. गंभीर ने कहा कि जैसे ही धोनी की टीम प्लेऑफ में क्वॉलीफाई कर लेती है तो इस स्थान पर यानी नंबर 4 पर ही खुद को बल्लेबाजी के लिए आजमाना चाहिए.

गंभीर ने कहा कि धोनी (MS Dhoni) इन दिनों सिर्फ आईपीएल में खेल रहे हैं और वह काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी पर उतरते हैं. अगर किसी दिन ऊपरी क्रम रन बनाने में विफल हो जाता है, तो दबाव धोनी पर आ जाएगा. ऐसे में उन्हें रन बनाकर अपना कॉन्फिडेंस अर्जित कर लेना चाहिए.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस पूर्व कप्तान ने आगे कहा- क्वॉलीफाई करने के बाद भले सीएसके रनों का पीछा कर रही हो या पहले बल्लेबाजी करने उतर रही हो, इससे फर्क नहीं पड़ता. धोनी को नंबर 4 पर उतरना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा होते देखना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि ऐसा हो. कप्तान के लिए सबसे अच्छी बात यह होती है कि आपको किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी है यह आप सोच सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आपका नंबर-3 और नंबर-4 हमेशा रन नहीं बनाता है. आपको थोड़ा और बल्लेबाजी करने की जरूरत है, यह आसान हो जाएगा. आप प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लेंगे लेकिन ऐसा ना हो कि जिम्मेदारी आप पर आ जाए, आप जल्दी विकेट खो देते हैं और आपको आकर रन बनाने होते हैं.’

TRENDING NOW

बता दें गंभीर पिछले सीजन से ही यह जोर दे रहे हैं कि धोनी को अब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए. क्योंकि धोनी रन बनाने से पहले कुछ गेंदें खेलकर सेट होना चाहते हैं. गंभीर का मानना है कि नंबर 4 वह पॉजिशन है जहां धोनी आराम से कुछ गेंदें खेलकर परिस्थितियों को भांप सकते हैं और फिर पारी के अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटा कर अपनी टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं.