×

IPL से पहले Mumbai Indians के लिए बुरी खबर, विकेटकीपिंग सलाहकार Kiran More कोरोना संक्रमित

मुंबई इंडियंस ने 9 अप्रैल से अपने अभियान की शुरुआत करनी है. टीम की निगाहें खिताबी हैट्रिक पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 6, 2021 4:51 PM IST

IPL 2021: 5 बार की आईपीएल (IPL) चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्काउट और विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे (Kiran More) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मुंबई इंडियंस ने 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है.

आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि मोरे फिलहाल लक्षणरहित हैं और आईसोलेशन में रह रहे हैं. मुंबई इंडियंस और मोरे दोनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

TRENDING NOW

बयान के मुताबिक मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम लगातार मोरे के स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है. बयान में कहा गया है कि वे अपने प्रशंसकों को याद दिलाना चाहते हैं कि वह ऐसे कठिन समय में सुरिक्षत रहें और कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करें. उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2021 का आयोजन नौ अप्रैल से होना है.