×

नागालैंड के इस 16 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना चाहती है Mumbai Indians, ट्रायल पर बुलाया

मुंबई इंडियंस ने नागालैंड के इस 16 वर्षीय लेग स्पिनर को IPL ऑक्शन से पहले ट्रायल के लिए बुलाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - February 1, 2021 5:26 PM IST

IPL में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने नागालैंड के 16 वर्षीय लेग स्पिनर खेरीइवित्सो केन्से (Khrievitso Kense) को ट्रायल के लिए बुलाया है. खेरीइवित्सो ने हाल ही में खत्म हुई देश के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपनी बेहतरीन लेग स्पिनर बॉलिंग से मुंबई का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

केन्से ने इस सीजन नागालैंड के लिए अपना डेब्यू किया है. यहां उन्होंने 4 टी20 मैच खेलकर 5.47 की औसत से कुल 7 विकेट अपने नाम किए. नागालैंड के लिए वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. नागालैंड क्रिकेट असोसिएशन के सचिव ह्यूनीनो अनीलो खिंग ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की है.

उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस 16वर्षीय युवा लेग स्पिनर खेरीइवित्सो केन्से के बारे में यह बताते हुए उत्सुक हूं कि उन्हें मुंबई इंडियंन्स ने ट्रायल के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्होंने इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में ही डेब्यू किया है. इस युवा खिलाड़ी को शुभकामनाएं.’

उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर केन्से की कुछ फुटेज भी शेयर की हैं. इन फुटेज में केन्स अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ विकेट लेते नजर आ रहे हैं. बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रविवार को ही तमिलनाडु की खिताबी जीत के साथ संपन्न हुई है.

बता दें मुंबई इंडियंस इस टी20 लीग की शुरुआत से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को इसी तरह से छांटता रहा है. उसने अभी तक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), राहुल चाहर (Rahul Chahar) जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपने टैलंट हंट प्रोग्राम के जरिए छांटकर उन्हें आगे बढ़ाया है.

मुंबई की टीम ने इस साल के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. उसने इस सीजन के लिए 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके अलावा मुंबई ने लसिथ मलिंगा समेत मिशेल मेक्लेनगन, जेम्स पैटिन्सन, नाथन कूल्टर नाइल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. मुंबई ऑक्शन से पहले एक बार फिर अपनी टीम को मजबूत बनाने पर जोर देगी.

TRENDING NOW

मुंबी के रिटेन खिलाड़ी: रोहित शर्मा, कि्वंटन डीकॉक (WK), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (WK), क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान