This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021, MI vs CSK: Ambati Rayudu ने खेली विस्फोटक पारी, महज 27 गेंदों में ठोके 72 रन
अंबाती रायुडू ने महज 20 गेंद में अपना 20वां अर्धशतक पूरा करने के बाद 27 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े।
Written by India.com Staff
Last Published on - May 1, 2021 10:13 PM IST

IPL 2021, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 1 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, delhi) में सीजन का 27वां मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 218 रनों का स्कोर बनाया. चेन्नई की पारी के दौरान अंबाती रायुडू ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों में 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 72 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की.
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने महज 4 रन पर रितुराज गायकवाड़ के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था. यहां से मोईन अली ने 36 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्के की मदद से 58, जबकि फाफ डुप्लेसिस ने 28 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की बदौलत 50 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अंबाती रायुडू ने 72 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 22 रन बनाए.
Innings Break!
Half-centuries from Moeen Ali (58), @faf1307 (50) & @RayuduAmbati (72*) propel #CSK to a huge total of 218/4 on the board.#MumbaiIndians chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard – https://t.co/NQjEDM2zGX #MIvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/TFs5PjRCMK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2021
अंबाती रायुडू-रवींद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 102 रन जोड़े. इस दौरान रायुडु ने 20 गेंदों पर अपना 20वां अर्धशतक किया पूरा. मुंबई इंडियंस के लिए किरोन पोलार्ड ने दो और जसप्रीत बुमराह तथा ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिए. बुमराह ने चार ओवर में 56 रन खर्च किए.
TRENDING NOW
बता दें कि पांच बार की चैंपियन मुंबई अभी तक अपनी लय में नहीं लौट पाई है. वह 6 मैच खेलकर सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि पिछली बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई चेन्नई इस बार अपनी पूरी लय में नजर आ रही है. अंकतालिका में टॉप पर काबिज चेन्नई की टीम यहां मुंबई को हराकर अपना दम जरूर दिखाना चाहेगी.