×

दिल्ली के खिलाफ हार के बाद MS Dhoni के समर्थन में उतरे कोच फ्लेमिंग; कहा- इस विकेट पर सभी ने संघर्ष किया

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स का सामना करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 5, 2021 1:06 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टेफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मिली तीन विकेट से हार के बाद कहा कि सिर्फ सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही नहीं बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

पूर्व कीवी क्रिकेटर ने माना कि इस पिच पर स्ट्रोक खेलना कठिन था और बड़े शॉट लगाने के लिए काफी प्रयास की जरूरत पड़ रही थी। दिल्ली ने सीएसके को 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन के स्कोर पर रोका और फिर अंतिम ओवर में दो गेंदें शेष रहते मुकाबला जीता।

फ्लेमिंग ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र बल्लेबाज नहीं थे जिन्होंने संघर्ष किया। स्ट्रोक लगाने के लिए यह कठिन पिच थी। जब 137 रन बनाना मुश्किल हो रहा हो ऐसे में बड़े शॉट्स खेलने के लिए यह कठिन था। पारी के अंत में दोनों टीमों ने संघर्ष किया।”

उन्होंने कहा, “फिलहाल जो दिक्कत है वो यह कि तीनों ग्राउंड में विभिन्न वातावरण में ढलना और पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना। यहां इरादे की कमी नहीं थी और हमने कुछ गलतियां की। दिल्ली की टीम का अंतिम पांच ओवर में गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन था।”

TRENDING NOW

फ्लेमिंग ने कहा कि टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव पर आकर लगातार दो हार मिलना टीम के लिए खतरे की घंटी है। अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई टीम का आखिरी मैच 7 अक्टूबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाना है।