×

IPL 2021 PBKS vs CSK: शुक्रवार को सुपरकिंग्स से भिड़ेंगे किंग्स, अब बस जीत चाहे चेन्नई

IPL के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. पंजाब एक मैच जीत चुकी है और चेन्नई को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - April 15, 2021 3:56 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में पिछले सीजन से ही गड़बड़ाई चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम इस सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में जीत को बेकरार होगी. इस सीजन की शुरुआत भी उसे हार से करनी पड़ी है. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उसे 7 विकेट से मात दी थी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम में सुरेश रैना (Suresh Raina) की वापसी से मजबूती जरूर मिली है. लेकिन उसे अभी अपनी बॉलिंग को और कसने की जरूरत है.

दूसरी ओर केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है और वह अपना यह सिलसिला जारी रखना चाहेगी. पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर चेन्नई के सामने आ रही है. मैच में टॉस की अगर बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम पर ओस की भूमिका हमेशा ही अहम रहती है. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग ही करना चाहेगी.

चेन्नई ने यहां पहले मैच में 7 विकेट पर 188 रन बनाए थे, जिसमें सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 54, मोईन अली (Moeen Ali) ने 36 और सैम कुरेन (Sam Curran) ने 34 रन का योगदान दिया था. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस और धोनी उस मैच में नहीं चल पाए थे. हालांकि चेन्नई की टीम ने इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन फिर भी उसके गेंदबाज इस बचा नहीं पाए.

चेन्नई का बॉलिंग अटैक शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के सामने बेबस नजर आया और इन दोनों ने दिल्ली के लिए 138 रन की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी. दीपक चाहर, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और मोईन अली सभी ने रन लुटाए.

अब कुशल रणनीतिकार धोनी पर दारोमदार होगा कि इस हार के सदमे से निकालकर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करें. उन्हें इसके लिए मोर्चे से अगुवाई करनी होगी. दूसरी ओर पंजाब किंग्स पहले मैच में 6 विकेट पर 221 रन बनाने के बावजूद रॉयल्स के हाथों हार से बाल-बाल बची. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रन बनाए, जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंद में 40 और दीपक हुड्डा ने 28 गेंद में 64 रन का योगदान दिया.

पंजाब के लिए चिंता का सबब उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी है. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले मैच में 63 गेंद में 119 रन बनाकर अकेले दम पर ही जीत लगभग दिला ही दी थी लेकिन अंतिम गेंद पर वह चार रन से चूक गए.

TRENDING NOW

युवा अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में उन्हें 13 रन नहीं बनाने दिए और महज 8 रन देकर टीम को जीत दिलाई. मोहम्मद शमी ने भी 33 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन जे. रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ महंगे साबित हुए. दोनों पर टीम ने कुल 22 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.