×

IPL 2021: पंजाब किंग्स को हरा शीर्ष पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स; ऑरेंज कैप पर फिर से शिखर धवन का कब्जा

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 3, 2021 9:11 AM IST

IPL 2021 Points Table, Orange Cap and Purple Cap Latest Table:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन में रविवार को हुए डबल हेडर मैचों के बाद अंकतालिका में बड़ा बदलाव आया है। लीग के 29वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 7 विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम ने शीर्ष पर कब्जा किया है। जबकि पंजाब टीम दो पायदान नीचे गिर छठें नंबर पर आ गई है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए दिन के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर संजू सैमसन की टीम लंबी छलांग लगाकर सात से सीधा पांचवे पायदान पर आ गई है। दूसरी ओर सनराइजर्स टीम आंठवें स्थान पर बनी हुई है।

क्रम टीम मैच जीते हुए मैच हारे हुए मैच बेनतीजा नेट रन रेट अंक
1 DC 8 6 2 0 +0.547 12
2 CSK 7 5 2 0 +1.263 10
3 RCB 7 5 2 0 -0.171 10
4 MI 7 4 3 0 +0.062 8
5 RR 7 3 4 0 -0.190 6
6 PBKS 8 3 5 0 -0.368 6
7 KKR 7 2 5 0 -0.494 4
8 SRH 7 1 5 0 -0.623 2

ऑरेंज कैप:

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन एक बार फिर ऑरेंज कैप के दावेदारों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। धवन ने तीन अर्धशतकों के साथ 8 मैचों में कुल 380 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप:

TRENDING NOW

पर्पल कैप के दावेदारों में आरसीबी के हर्षल पटेल 7 मैचों में 17 विकेट लेकर पहले नंबर पर बने हुए हैं।