×

IPL 2021: पंजाब-मुंबई मुकाबले के बाद कुछ ऐसा है अंकतालिका का हाल; ऑरैंज कैप सूची में आगे बढ़े केएल राहुल

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 24, 2021 8:43 AM IST

IPL 2021 Points Table, Orange Cap and Purple Cap Latest Table:

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 17वें मैच में केएल राहुल की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मिली इस जीत के बाद पंजाब टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है जबकि मुंबई चौथे नंबर पर है। लगातार चार मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अब भी शीर्ष पर कायम है।

क्रम टीम मैच जीते हुए मैच हारे हुए मैच बेनतीजा नेट रन रेट अंक
1 RCB 4 4 0 0 +1.009 8
2 CSK 4 3 1 0 +1.142 6
3 DC 4 3 1 0 +0.426 6
4 MI 5 2 3 0 -0.032 4
5 PBKS 5 2 3 0 -0.428 4
6 SRH 4 1 3 0 -0.228 2
7 KKR 4 1 3 0 -0.700 2
8 RR 4 1 3 0 -1.011 0

ऑरेंज कैप:

14वें आईपीएल सीजन के शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में दिल्ली के शिखर धवन का कब्जा है। धवन ने 4 मैचों में अब तक कुल 231 रन बनाए हैं। वहीं पंजाब के कप्तान राहुल पांच मैचों में 221 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 5 मैचों में 201 रन बनाए हैं। इन तीनों के अलावा अब तक कोई बल्लेबाज 200 का आंकड़ा पार नहीं कर सका है।

TRENDING NOW

पर्पल कैप:

चार मैचों में 12 विकेट लेकर बैंगलोर फ्रेंचाइजी के मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। 5 मैचों में 9 विकेट लेकर मुंबई के राहुल चाहर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं उनके भाई दीपक चाहर 4 मैचों में 8 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।