×

IPL 2021: सीजन शुरू होने से पहले SRH के प्रियम गर्ग ने याद की MS Dhoni की सलाह

भारतीय अंडर-19 टीम का नेतृत्व कर चुके प्रियम गर्ग 14वें इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 9, 2021 4:37 PM IST

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को याद किया। गर्ग यूएई में आयोजित हुए आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे धोनी से मिले थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गर्ग ने से पहली बार मिलने के अनुभव को याद किया। उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए सपने जैसा था। मैं बचपन से ही धोनी सर को फॉलो करता आ रहा हूं। वो मेरे आदर्श और प्रेरणा हैं। मैंने करीब से उनका अनुसरण किया है। मैंने उनकी मैचविनिंग पारियों क वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा है। उनसे मिलना सपना सच होने जैसा था।”

गर्ग ने कहा, “मैंने उनसे कप्तानी और पारी को आगे बढ़ाने को लेकर कई सारे सवाल पूछे। उन्होंने कहा ‘फिट रहो, वही काफी है। आपकी फिटनेस ये निश्चित करती है कि आपका करियर कितनी लंबा होगा’। उन्होंने मुझसे अपनी फिटनेस और गेम प्लान पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने अपने शरीर का ध्यान रखने की सलाह की।”

युवा बल्लेबाज ने आगे कहा, “उन्होंने कहा कि गेम प्लान बेहद जरूरी है। ‘बैठें और अपनी योजना बनाएं और फिट रहें’। ये दोनों चीजें आपको आगे ले जाएंगी। मैंने उन्हें वीडियोज के बारे में बताया वो हंसने लगे और मुझे गले लगाया। ये मेरे लिए भावुक पल था। मैंने उनसे कप्तानी के बारे में पूछा और उन्होंने मुझे सब कुछ बताया। मैंने उनसे मिली सलाह को कभी नहीं भूलूंगा।”

TRENDING NOW

आईपीएल के दौरान गर्ग धोनी के अलावा टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली से भी मिली। इस बारे में उन्होंने कहा, “विराट भइया से मिलना शानदार था। उन्होंने भी फिटनेस की अहमियत के बारे में बताया। उन्होंने कहा ‘अगर आप फिट हैं तो आप लंबे समय तक खेल सकते हैं’, उन्होंने मुझसे फिटनेस पर ध्यान देने और नेट में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की बात कही।”