×

क्रिस जोर्डन को विश्‍वास, जल्‍द ही पंजाब किंग्‍स करने वाली है शानदार प्रदर्शन, बताई ये वजह

पंजाब किंग्‍स छह मुकाबले खेलकर केवल एक ही जीत दर्ज कर पाई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 27, 2021 6:31 PM IST

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jorden) ने कहा है कि उनकी टीम आईपीएल (Indian Premier League 2021) के 14वें सीजन में ‘शानदार प्रदर्शन’ करने के करीब है और पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने के बावजूद ड्रेसिंग रूम का मूड अच्छा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की संयमभरी पारी के दम पर सोमवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन में के 21वें मैच में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

Live Score and Updates, DC cs RCB, Vivo IPL 2021: बैंगलोर ने 14 तो दिल्‍ली ने 10 मुकाबलों में दर्ज की है जीत, आज कौन मारेगा बाजी ?

क्रिस जॉर्डन (Chris Jorden) ने मैच के बाद कहा, ” आगे अभी हमारे लिए बहुत अच्छी चीजें होने वाली है, जोकि हम कर रहे हैं। हम एक टीम के रूप में बहुत अच्छी बातचीत कर रहे हैं। हम एक साथ शानदार प्रदर्शन देने के बेहद करीब हैं।”


कोलकाता की इस सीजन में छह मैचों में यह दूसरी जीत है। टीम के अब चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता की लगातार चार हार के बाद यह पहली जीत है।पंजाब को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। टीम चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है।

TRENDING NOW

IPL 2021 CSK vs SRH Live Streaming: चेन्‍नई-हैदराबाद के बीच मुकाबले को TV or Mobile पर इस तरह देख पाएंगे फैन्‍स

उन्होंने कहा, ” सभी ने गेंद या बल्ले से अच्छा काम किया है। यह कुछ समय पहले की बात है जब हम इसे एक साथ रखते हैं और हमें टेबल पर उपर चढ़ते हुए देखते हैं। कैम्प का मूड बहुत उत्साहित है। हम यहां अगले तीन मैचों को लेकर उत्साहित हैं।”