×

IPL 2021, Punjab Kings vs Chennai Super Kings, 8th Match: हार के बाद कप्तान केएल राहुल का बयान- हमारे पास कहने को ज्‍यादा कुछ नहीं

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को मात देकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 17, 2021 9:00 AM IST

Indian Premier League 2021, Punjab Kings vs Chennai Super Kings, 8th Match: चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छह विकेट से शिकस्त दी, राहुल चाहर के शानदार शुरुआती स्पैल से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता देने के बाद आठ विकेट पर 106 रन के स्कोर पर रोक दिया, चाहर ने अपने चार में से एक ओवर मेडन फेंका और 13 रन देकर चार विकेट झटके.

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने हालांकि जीत दर्ज करने के लिए 15.4 ओवर लिए, जिसमें उसने चार विकेट गंवा दिए. इस तरह उसने 107 रन बनाए और दो अंक जुटाकर खाता खोला, टीम के लिए मोईन अली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए, जबकि फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया, इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 66 रन की साझेदारी की.

मैच समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा, ‘‘ हमारे पास कहने को ज्‍यादा कुछ नहीं है, क्‍योंकि अगर कोई टीम शुरुआत में ही पांच विकेट गंवा दे तो फ‍िर बच ही क्‍या जाता है, चेन्‍नई की टीम ने खासकर चाहर ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की, मुझे जडेजा ने रन आउट कर दिया, इसके अलावा यह पिच इतनी बुरी नहीं थी, यहां पर 150 से 160 रन बनने चाहिए थे, लेकिन हम 100 रन के करीब ही पहुंचे,’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘अच्‍छी बात यह है कि जाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की, उम्‍मीद है हम आने वाले मैचों में वापसी करेंगे, हम दोबारा से योजना बनाएंगे और देखेंगे कि क्‍या बदलाव कर सकते हैं, हमें व्‍यक्तिगत तौर पर प्रदर्शन की जरूरत है, देखेंगे कि अगर हम दोबारा ऐसी स्थिति में पहुंचे तो 150 रन कैसे पार कर सकते हैं, क्‍योंकि अभी हमें अगले कुछ मैच यहीं पर खेलने हैं,’’