Advertisement

IPL 2021, PBKS vs SRH: हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे पंजाब और हैदराबाद टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 14वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

IPL 2021, PBKS vs SRH: हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे पंजाब और हैदराबाद टीमें
Updated: April 20, 2021 4:21 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में खाता खोलने की कोशिश करेगी।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम 14वें सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है। हालांकि पंजाब किंग्स की स्थिति भी ज्यादा बेहतर नहीं है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद केएल राहुल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लगातार दो मैच हारकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।

दिल्ली के खिलाफ आखिरी लीग मैच में कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। जिसकी बदौलक मध्यक्रम से फेल होने के बाद भी टीम 195 के स्कोर तक पहुंच गई।

हालांकि लचर गेंदबाजी की वजह से पंजाब 196 के लक्ष्य को भी नहीं बचा सकी। इस मुकाबले में गेंदबाजों के प्रदर्शन के साथ साथ कप्तान राहुल के गेंदबाजी बदलावों की भी आलोचना हुई थी। ऐसे में सनराइजर्स के खिलाफ मैच में कप्तान राहुल को इस एरिया पर काम करना होगा।

दूसरी ओर सनराइजर्स टीम लगातार कमजोर मध्यक्रम की वजह से संघर्ष कर रही है। वार्नर और बेयरस्टो के अर्धशतकीय साझेदारी बनाने के बावजूद मध्य और निचले क्रम के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम 151 रन के आसान लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर सके।

हैदराबाद टीम को फिलहाल अपने विदेशी बल्लेबाज केन विलियमसन की जरुरत है। विलियमसन के प्लेइंग इलेवन में आने से टीम के मध्यक्रम की परेशानी हल हो जाएगी।

सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विजय शंकर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान, टी नटराजन, जेसन रॉय, विराट सिंह, मोहम्मद नबी, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, सिद्दार्थ कौल, शाहबाज़ नदीम, रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, खलील अहमद।

पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड: केएल राहुल (विकेटकीपर कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मनदीप सिंह, डेविड मालन, सरफराज खान मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बराड़, सौरभ कुमार, प्रभसिमरन सिंह, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, इशान पोरेल, उत्कर्ष सिंह, रिले मेरेडिथ, जलज सक्सेना।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement