×

IPL Auction 2021: सवा 16 करोड़ रुपये में Chris Morris को खरीदकर राजस्थान ने मचाया धमाल, ऐसी है रॉयल्स की नई टीम

हर बार की तरह इस बार भी कुछ खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसा लुटाने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपनी यह अदा इस सीजन भी बरकरार रखी और उसने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका के इस बॉलिंग ऑलराउंडर पर राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए....

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 18, 2021 9:41 PM IST

हर बार की तरह इस बार भी कुछ खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसा लुटाने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपनी यह अदा इस सीजन भी बरकरार रखी और उसने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका के इस बॉलिंग ऑलराउंडर पर राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. रॉयल्स ने अपनी टीम में आज संपन्न हुई नीलामी से कुल 8 खिलाड़ियों को चुना, जिनमें 3 विदेशी और 5 घरेलू खिलाड़ी शामिल रहे. रॉयल्स ने भले एक खिलाड़ी पर 16 करोड़ से ज्यादा की रकम लुटाई हो लेकिन उसने इस ऑक्शन में कुल 24.2 करोड़ रुपये खर्च किए. इस लिहाज से 8 खिलाड़ियों पर खर्च की गई यह रकम घाटे का सौदा कतई नहीं है.

इस ऑक्शन में आज खरीदे कुल 3 विदेशी खिलाड़ियों में से मॉरिस के अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को अपने खेमें किया. आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम करने वाली इस टीम ने जिन 5 घरेलू खिलाड़ियों को शामिल किया, उनमें शिवम दुबे का नाम भी खास है.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1362418297493327879?s=20

ये है राजस्थान रॉयल्स द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाडियों की लिस्ट:-

शिवम दुबे (4.4 करोड़), क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (1 करोड़), चेतन सकारिया (1.2 करोड़), केसी करिअप्पा (20 लाख), लियाम लिविंगस्टोन (75 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), आकाश सिंह (20 लाख)

इससे पहले रॉयल्स ने इन 17 खिलाड़ियों को किया था रिटेन-

संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्र्यू टाय, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंड्य, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा.

TRENDING NOW

एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लिए जब अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया था तो कई जानकार उसकी लिस्ट देखकर हैरान रह गए थे. रॉयलस ने इस बार अपने कप्तान रहे स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को रिलीज कर सभी कौ चौंका दिया. स्मिथ के अलावा उसने बाकी जिन 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया था उनके नाम थे- अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण एरॉन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह.