×

IPL 2021: युवा स्पिनर बिश्नोई की प्रतिबद्धता से प्रभावित पंजाब के कोच कुंबले

कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 24, 2021 4:33 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले टीम ने युवा स्पिनर रवि बिश्नोई की जमकर तारीफ की है।

बिश्नोई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने छह विकेट पर केवल 131 रन बनाए,जिसे पंजाब ने 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। बिश्नोई ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए।

कुंबले ने मैच के बाद कहा, “बिश (बिश्नोई) ने पिछले सीजन में सभी मैच खेले थे। जब वो यहां आए थे, तो मुझे लगा कि वो वही गेंदबाज नहीं हैं जिसे हमने पिछले साल देखा था। मैंने उनके रन-अप और कुछ अन्य चीजों पर काम किया क्योंकि वो अभ्यास में भी लेग साइड की ओर नीचे की ओर झुक रहे थे। यही कारण है कि वो टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे।”

IPL 2021, CSK vs RCB, Preview: जीत का मूमेंटम बरकरार रखने उतरेंगी बैंगलोर-चेन्नई टीमें

उन्होंने कहा, “लेकिन मुझे लगता है कि पिछले एक हफ्ते में उनकी प्रतिबद्धता, उनका ध्यान अब स्पष्ट है। वह वापस आ गए है। उन्हें देखना अद्भुत है। वह हमेशा एक प्रतियोगी है। आप यह देख सकते हैं।”

टीम ने जिस तरह से मुंबई के खिलाफ प्रदर्शन किया, उससे कुंबले काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “मैं जीत से खुश हूं, ये खेलने के लिए और परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए एक आसान पिच नहीं है। सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद, हमें लगा कि हम 15-20 रन और बोर्ड पर रख सकते थे। हमें रेखा को पार करने में मदद मिली, हमें खुशी है कि हमने आज ये किया।”

TRENDING NOW

कुंबले ने कहा, “मुझे लगता है कि टीम ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की। इस तरह की सतह पर, आपको अपनी योजना पर अमल करने की जरूरत है और ऐसा कुछ हमने असाधारण रूप से किया है।”