This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021- RCB vs DC Match Report and Highlights: बैंगलोर की जीत में चमके Srikar Bharat और Glenn Maxwell, 7 विकेटे से दिल्ली को दी मात
आईपीएल के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने (Srikar Bharat) श्रीकर भरत (78*) और (Glenn Maxwell) ग्लेन मैक्सवेल (51*) की बेहतरीन फिफ्टी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराकर इस सीजन की 9वीं जीत अपने नाम कर ली. शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेले गए इस...
Written by India.com Staff
Last Published on - October 9, 2021 12:37 AM IST

आईपीएल के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने (Srikar Bharat) श्रीकर भरत (78*) और (Glenn Maxwell) ग्लेन मैक्सवेल (51*) की बेहतरीन फिफ्टी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराकर इस सीजन की 9वीं जीत अपने नाम कर ली. शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को 165 रन का लक्ष्य दिया था.
मैच अपने अंतिम ओवर तक जाते-जाते रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था. मैच की आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी और श्रीकर भरत ने यहां छक्का जड़कर टीम को यह बेहतरीन जीत दिलाई. दिल्ली की ओर से एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) ने 2, जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने एकमात्र विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले दिल्ली को यहां बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था. कैपिटल्स को (Shikhar Dhawan) शिखर धवन (43) और (Prithvi Shaw) पृथ्वी शॉ (48) की जोड़ी ने उम्दा शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों ने 88 रन जोड़े. इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तो दिल्ली के बाकी बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए.
कप्तान (Rishabh Pant) रिषभ पंत (10) और (Shreyas Iyer) श्रेयस अय्यर (18) इस अच्छी शुरुआत के बावजूद सस्ते में आउट हुए. अंतिम ओवरों में शिमरॉन हेटमेयर ने 22 बॉल पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 रन जोड़कर दिल्ली का स्कोर 160 के पार पहुंचाया. बैंगलोर की ओर से (Mohammed Siraj) मोहम्मद सिराज ने 2, जबकि (Yuzvendra Chahal) युजवेंद्र चहल, (Harshal Patel) हर्षल पटेल और डेनियल क्रिस्टियन को 1-1 विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत खराब रही और कप्तान (Virat Kohli) विराट कोहली (4) और (Devdutt Padikkal) देवदत्त पडिक्कल (0) बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद नंबर 3 पर उतरे भरत ने (AB de Villiers) एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और 44 गेंदो में 49 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को अक्षर ने डिविलियर्स को आउट कर तोड़ा. डिविलियर्स ने 26 गेंदो में 2 चोकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए.
TRENDING NOW
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने भरत का अंत तक साथ दिया और दोनों बल्लेबाजो के बीच 63 गेंदो में नाबाद 111 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की.