×

स्पिन गेंदों को खेलने में जूझ रहे थे सैम बिलिंग्‍स, नेट्स में Rishabh Pant ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल

कप्‍तान रिषभ पंत के कंधों पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को पहला आईपीएल खिताब जिताने की जिम्‍मेदारी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 9, 2021 10:00 AM IST

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत को अक्‍सर विकेट के पीछे से विरोधी टीम के बल्‍लेबाजों पर कमेंट कर उनसे मस्‍ती करते देखा जाता है. आईपीएल 2021 के लिए प्रैक्टिस के दौरान पत ने अपनी ही टीम के साथी सैम बिलिंग्‍स को ट्रोल कर दिया. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो फैन्‍स के साथ शेयर किया जो इस वक्‍त काफी वायरल हो रहा है.

भारत की टर्निंग पिचों पर अक्‍सर ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के खिलाड़ी जूझते दिखते हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान सैम बिलिंग्‍स भी गेंद को बल्‍ले से हिट कर पाने में जूझ रहे थे. रिषभ पंत उस वक्‍त विकेटकीपिंग कर रहे थे. पंत ने चुटकी लेते हुए पीछे से कमेंट किया कि कुछ तो ऐसा है जो हिट नहीं हो पा रहा है.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, “रिषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान भी विकेट के पीछे रहते हुए कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए.”

रिषभ पंत को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इस सीजन में टीम का कप्‍तान बनाया है. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद अब पंत के कंधों पर दिल्‍ली को पहली बार आईपीएल खिताब दिलाने की चुनौती रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

रिषभ पंत इससे पहले 2018-19 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर विकेट के पीछे से छींटाकशी करने के कारण काफी चर्चा में आए थे. पंत ने ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान टिम पेन से मजे लेते हुए उन्‍हें अस्‍थाई कप्‍तान तक कह दिया था. वहीं, पेन ने भी जवाब देते हुए पंत को उनके घर में बच्‍चे संभालने की सलाह दे डाली थी.

TRENDING NOW