×

पंजाब के खिलाफ हार के बाद बोले संजू सैमसन: 'मेरे पास शब्द नहीं हैं'

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम को 4 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 13, 2021, 12:16 AM (IST)
Edited: Apr 13, 2021, 12:16 AM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में बतौर कप्तान खेल रहे राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 119 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि सैमसन की ये कप्तान पारी राजस्थान को जीत नहीं दिला सकी और 4 रन से मैच हार गई।

मैच के बाद कप्तान ने कहा, “मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं, बहुत करीबी मैच था, हम बेहद करीब आ गए थे लेकिन दुर्भाग्य से .. मुझे नहीं लगता कि मैं और कुछ कर सकता था, (शॉट को) अच्छी तरह से टाइम किया था लेकिन दुर्भाग्य से डीप के फील्डर को पार नहीं कर सका। ये खेल का हिस्सा है।”

222 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान टीम सैमसन की शतकीय पारी के दम पर जीत के बेहद करीब आ गई थी। आखिरी ओवर में जब टीम को 2 गेंदो पर 5 रन की जरूरत थी तो पांचवीं गेंद पर सैमसन ने सिंगल लेने से इंकार किया और स्ट्राइक अपने पास रखी। उन्हें यकीन था कि वो आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला सकते हैं और उन्होंने कोशिश भी की लेकिन गेंद बल्ले पर सही से नहीं लगी और गेंद लॉन्ग ऑफ के फील्डर दीपक हुड्डा के हाथ में गई।

IPL 2021, RR vs PBKS: संजू सैमसन का रिकॉर्ड शतक बेकार; रोमांचक मैच में पंजाब ने 4 रन से राजस्थान को हराया

जब सैमसन ने दोनों टीमों के गेंदबाजों को रन पड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमें लगा था कि विकेट बेहतर हो रहा है और हम इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। हार के बावजूद मुझे लगता है कि हमने अच्छा खेला।”

TRENDING NOW

राजस्थान का अगला मैच 15 अप्रैल, गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही होगा।