×

IPL 2021, RR vs PBKS: केएल राहुल-दीपक हुड्डा की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर पंजाब का स्कोर 221/6

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 20 गेंदो पर अर्धशतक जड़ा।

कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक हुड्डा (Deepk Hooda) की आतिशी पारी के दम पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 221 का स्कोर बनाया। राहुल के हुड्डा की 105 रनों की साझेदारी की मदद से पंजाब टीम ने राजस्थान के सामने 222 का लक्ष्य रखा।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के चौथे मैच में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुए। राहुल और हुड्डा के अलावा यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने भी 28 गेदो पर चार चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली।

टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पंजाब टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की। तीसरे ही ओवर में डेब्यू गेंदबाज चेतन सकारिया ने अग्रवाल को विकेटकीपर कप्तान सैमसन के हाथों कैच आउट करा टीम को पहली सफलता दिलाई।

पहला विकेट गिरने के बाद पंजाब ने राजस्थान टीम को दबाव बनाने का मौका नहीं दिया। राहुल और गेल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की शानदार साझेदारी बनाई। इस बीच राजस्थान टीम की ओर से खराब फील्डिंग का प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि गेल अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले दसवें ओवर में रियान पराग की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए, जो कि एक कैच पहले छोड़ चुके थे।

गेल के आउट होने के बावजूद राजस्थान के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली क्योंकि दीपक हु्ड्डा ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। इस दौरान हुड्डा ने मात्र 20 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हुड्डा ने 18वें ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 28 गेंदो पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए निकोलस पूरन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सकारिया ने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ इस विंडीज बल्लेबाज को आउट किया।

कप्तान राहुल 49 गेंदो पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेलकर आखिरी ओवर में सकारिया के शिकार बने। ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर राहुल ने एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन डीप मिड विकेट के फील्डर राहुल तेवतिया ने शानदार कैच लेकर विपक्षी कप्तान को शतक पूरा करने से रोका।

trending this week