×

IPL 2021: Shikhar Dhawan ने यूं की Prithvi Shaw की बैटिंग की तारीफ, 'बेटे शेर हो तुम'

IPL के नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने शानदार जीत से शुरुआत की है. दिल्ली ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे 7 विकेट से मात दी. दिल्ली की जीत में उसके ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की विस्फोटक पारियां...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 11, 2021 12:52 PM IST

IPL के नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने शानदार जीत से शुरुआत की है. दिल्ली ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे 7 विकेट से मात दी. दिल्ली की जीत में उसके ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की विस्फोटक पारियां काफी अहम रहीं.

दिल्ली की टीम यहां 189 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन शॉ और शिखर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़कर उसे बिना किसी परेशानी के जीत के दरवाजे पर खड़ा कर दिया. शॉ ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी जमाए. दूसरी ओर शिखर धवन ने भी 54 बॉल में 85 रन ठोके. उनकी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

शॉ विजय हजारे ट्रॉफी से ही लाजवाब फॉर्म में हैं. उन्होंने अपनी यह फॉर्म आईपीएल में भी जारी रखी है. शॉ की इस लाजवाब बैटिंग के बाद शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी उनकी तारीफ की है. शिखर ने शॉ का ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शॉ बैट से नॉकिंग करते दिख रहे हैं. इस दौरान धवन उनके पास आते हैं और उन्हें गोद में उठाने की कोशिश करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

इस वीडियो में धवन ने बैकग्राउंड में जो म्यूजिक लगाया है. वह भी लाजवाब है. धवन के इस वीडियो में म्यूजिक बज रहा है, जिसमें पीछे से डायलॉग सुनाई दे रहा है, बेटे… वाह…. मौज कर दी… बेटे शेर हो तुम तो…

TRENDING NOW

धवन ने इस वीडियो के कैप्शन में यही लिखा, ‘बेटे.. शेर हो तुम.. मौज कर दी…’ इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला एक लाफ्टर बनाते हुए यह भी लिखा कि और उठाने में थोड़ा भारी भी हो. सोशल मीडिया पर फैन्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.