×

IPL 2021: कप्तान KL Rahul ने बल्लेबाजों की दी सलाह, बोले- ऐसी होनी चाहिए बैटिंग

केएल राहुल ने अपने बल्लेबाजों को सलाह दी है कि वे टीम की जरूरत को समझते हुए दीपक हूडा की तरह बेखौफ बल्लेबाजी करें.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - April 13, 2021 2:10 PM IST

सोमवार को पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 4 रनों से हरा दिया. दोनों टीमों ने इस मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए. कप्तान राहुल ने भी इस में 91 रन की उम्दा पारी खेली. वहीं टीम के युवा बल्लेबाज दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने भी 28 बॉल में ताबड़तोड़ 64 रन ठोके. हुड्डा ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के भी जड़े. उनकी ही पारी की बदौलत पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए. इसके जवाब में रॉयल्स की टीम सिर्फ 217 रन ही बना सकी.

मैच के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘दीपक की पारी शानदार थी. टीम के रूप में हमें इस प्रकार की बल्लेबाज चाहिए. हमें भयमुक्त होकर बल्लेबाजी करनी है और विपक्षी गेंदबाजों के मनोबल को गिराना है. हमारे पास टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं.’ उन्होंने कहा, ‘भयमुक्त होकर बल्लेबाजी करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. यह देखना अच्छा है कि खिलाड़ी समझते हैं कि हम उनसे क्या अपेक्षा करते हैं.’

राहुल ने कहा, ‘मेरी धड़कनें तेज हो गई थीं लेकिन मुझे भरोसा था. हमें पता था कि कुछ विकेट मैच में हमारी वापसी कराएंगे. पहले 10-11 ओवर तक हमने अच्छी गेंदबाजी की. हम लेंग्थ को बरकरार नहीं रख पा रहे थे लेकिन गेंदबाज इससे सीख लेंगे.’

हालांकि 222 रन की चुनौती का सामना करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम उसके कप्तान संजू सैमसन (119) की बैटिंग की बदौलत लक्ष्य को हासिल करती दिख रही थी. आखिरी गेंद पर उसे 5 रन की दरकार थी और यहां अर्शदीप सिंह की गेंद पर संजू सैमसन बाउंड्री लाइन के करीब कैच आउट हो गए.

TRENDING NOW

संजू न अपनी इस पारी के दम पर किंग्स की सांसें थाम दी थीं. मैच की अंतिम गेंद पर संजू के आउट होने से उसकी जान में जान आई और इस तरह टीम ने यहां जीत से अपने नए सफर की शुरुआत की है.