×

IPL 2021, SRH vs CSK: पापा MS Dhoni के मैच फिनिशिंग छक्के पर चहक उठीं, Ziva Dhoni, देखें Video

जीवा ने अपने डैडी धोनी के इस सिक्स पर यह शानदार जश्न मनाकर यूं किया सेलीब्रेट.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 1, 2021 12:45 PM IST

Watch Video- Ziva Dhoni Reaction on MS Dhoni Match Winning Six: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) लंबे अर्से बाद अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. गुरुवार को सीएसके की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैदान में उतरी थी. धोनी को यहां बैटिंग में अपना जलवा दिखाने का ज्यादा समय तो नहीं मिला लेकिन मैच को फिनिश करने का मौका उन्हें ही मिला.

धोनी ने मैच का अंत शानदार छक्का जड़कर किया. जब उन्होंने यह छक्का जड़ा तो दर्शक दीर्घा में उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) और बेटी जीवा (Ziva Dhoni) भी मौजूद थे. अपने पापा के बल्ले से यह छक्का देखकर जीवा भी चहक उठीं और उन्होंने हवा में मुट्ठी लहराकर इस जीत का जश्न मनाया.

https://twitter.com/IPL/status/1443632484076310532?s=20

मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई को 3 रन की दरकार थी. यह ओवर सनराइजर्स के सिद्धार्थ कौल फेंक रहे थे, जिन्होंने ओवर की पहली 3 गेंदों पर सिर्फ एक सिंगल ही खर्च किया था. लेकिन ओवर की चौथी गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर छक्का जड़कर मैच का शानदार अंत किया. इस छक्के के साथ ही सीएसके ने आईपीएल के प्लेऑफ में एंट्री कर ली और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस दौड़ से बाहर हो गई.

जैसे ही धोनी ने इस शॉट को हवा में ऊंचा लंबा उठाया तो कैमरे की नजर साक्षी धोनी और उनकी बेटी पर पड़ी. इस बीच जीवा ने भी धोनी के शॉट के साथ मचे दर्शकों के शोर को पहचान लिया और वह भी इसे देखने लगीं. जैसे ही गेंद सीमारेखा के बाहर जाकर गिरी, जीवा भी खुशी से उछलती दिखाई दीं. उनकी मम्मी साक्षी धोनी भी इस शॉट का जश्न मना रही थीं.

TRENDING NOW

साक्षी ने सीएसके के सपॉर्टिंग स्टाफ एक सदस्य के साथ हाई फाइव कर इस जीत का जश्न मनाया, जबकि जीवा ने अपनी मुट्ठी बनाकर हवा में लहराकर इस जीत का जश्न मनाया. टि्वटर पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.