×

IPL 2021: दिल्ली की जीत के बाद कप्तान Rishabh Pant की जगह आए Shikhar Dhawan, कही यह बात...

दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन ने कहा कि हमें यह मैच सुपर ओवर तक नहीं ले जाना चाहिए था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 26, 2021 9:48 AM IST

रविवार को दिल्ली कैपटिल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) सुपर ओवर में हरा दिया. दोनों टीमों ने यहां 157 रन बनाकर मैच टाइ किया था. इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जो इस सीजन का पहला सुपर ओवर मैच था. इसमें दिल्ली को सनराइजर्स ने 8 रन का टारगेट दिया था, जिसे कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जोड़ी ने हासिल कर दिल्ली को सीजन की चौथी जीत दिलाई.

मैच के बाद टीम की जीत पर बात करने के लिए कप्तान रिषभ पंत को आना था. लेकिन प्रेजेंटेशन समारोह में वह नहीं आए और उनकी जगह यह जिम्मेदारी शिखर धवन ने निभाई. इस जीत के बाद धवन ने कहा, ‘यह रोमांचक मैच था लेकिन इसे सुपर ओवर तक नहीं पहुंचना चाहिए था. हमें यहां आसानी से जीत दर्ज करनी चाहिए थी. लेकिन हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है.’

धवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आवेश की गेंद पर जो दो बाउंड्रीज गईं, उसे हमने रोकना चाहिए था. हमने पूरे समय मैच पर पकड़ बनाए रखी. ऐसे में हमें अंत में इस ऐसे नहीं छोड़ना चाहिए था. यहां बैटिंग करना बहुत मुश्किल था खासतौर से पावरप्ले के बाद. केन विलियमसन ने यहां बेहतरीन पारी खेली. वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी क्लास दिखाई. अंत में हम जीते तो यह बेहतर है.’

TRENDING NOW

धवन ने इस मौके पर डेविड वॉर्नर की एक गलती का जिक्र करते हुए अपनी टीम के लिए खुशी जाहिर की. सुपरओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर 2 रन के दौड़े थे. लेकिन वह मिलीमीटर के अंतर से शॉर्ट रन ही दौड़कर वापस हो गए, जिससे उन्हें दो की बजाए एक रन मिला और दिल्ली की टीम को 8 रन का ही लक्ष्य मिला, जिसे उसने राशिद खान की आखिरी गेंद पर लेग बाय के रूप में पूरा किया. दिल्ली की टीम अब अहदाबाद का रुख करेगी.