×

IPL 2021, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराने के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी मुंबई इंडियंस

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 8, 2021 11:38 PM IST

कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2021 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जीत हासिल करने में नाकाम रही। इशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई के दिए 236 रन के विशाल लक्ष्य के खिलाफ हैदराबाद टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी।

नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स नीशम और जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 2-2 विकेट लिए। इससे पहले किशन ने 32 गेंदो पर 84 रन और यादव ने 40 गेंदो पर 82 रनों की पारियां खेली थी।

मुंबई के दिए 236 रन के स्कोर का पीछा करने उतरे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों- जेसन रॉय और अभिषेक वर्मा ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। रॉय (34) और शर्मा (33) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी बनाई।

छठें ओवर में रॉय को कैच आउट करा ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई को पहली सफलता दिलाई। बोल्ट के आउट होने के बाद सातवें ओवर में शर्मा जेम्स नीशम की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।

79 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान मनीष पांडे ने पारी को संभाला हालांकि दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। मोहम्मद नबी (3) और अब्दुल समद (2) सस्ते में आउट हुए।

100 रन पर चार विकेट गिरने के बाद प्रियम गर्ग ने पांडे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की ठोस साझेदारी बनाई। गर्ग 21 गेंदो पर 29 रनों की पारी खेलकर 16वें ओवर में बुमराह के शिकार बने।

TRENDING NOW

गर्ग के पवेलियन लौटने के बाद जेसन होल्डर (1), राशिद खान (9) और ऋद्धिमान साहा (2) भी बिना कोई बड़ी पारी खेले आउट हुए। इस दौरान पांडे ने एक छोर पर टिके रहे लेकिन मनीष की 41 गेंदो पर खेली 69 रनों की नाबाद पारी भी हैदराबाद को जीत दिलाने में नाकाम रही।