×

IPL 2021 Full Schedule: 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का पूरा शेड्यूल देखें

सनराइजर्स हैदराबाद टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन डेविड वार्नर की अगुवाई में उतरेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2021 7:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग  2021 के आगामी सीजन का आयोजन नौ अप्रैल से 30 मई तक देश के छह शहरों में होगा। बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। आईपीएल काे 14वें सीजन का पहला नौ अप्रैल को चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे।

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद का फुल शेड्यूल:

तारीख विपक्षी टीम वेन्यू समय
11 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई 7:30pm
14 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई 7:30pm
17 अप्रैल मुंबई इडियंस चेन्नई 7:30pm
21 अप्रैल पंजाब किंग्स चेन्नई 3:30pm
25 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई 7:30pm
28 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली 7:30pm
2 मई राजस्थान रॉयल्स दिल्ली 3:30pm
4 मई मुंबई इंडियंस दिल्ली 7:30pm
7 मई चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली 7:30pm
9 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता 7:30pm
13 मई राजस्थान रॉयल्स कोलकाता 7:30pm
17 मई दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता 3:30pm
19 मई पंजाब किंग्स बैंगलोर 7:30pm
21 मई कोलकाता नाइट राइडर्स बैंगलोर 3:30pm

IPL 2021 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड: डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, बेसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, विजय शंकर , विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान और जगदीश सुचित।