×

T Natarajan का खुलासा, इस वजह से नहीं मनाया MS Dhoni का विकेट मिलने पर जश्न

टी नटराजन ने आईपीएल-13 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी का विकेट अपने नाम किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 7, 2021 5:56 PM IST

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) चौथी बार खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. इस टीम ने सभी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में अपने नाम की है. ऐसे में फैंस को माही से खासा उम्मीदें हैं. सीएसके इस सीजन अभियान की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के साथ करने जा रही है. जो 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.

इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने खुलासा किया है कि बीते सीजन महेंद्र सिंह धोनी का विकेट मिलने के बाद आखिर उन्होंने क्यों जश्न नहीं मनाया था. बता दें कि नटराजन ने आईपीएल-13 के 29वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी को केन विलियम्सन के हाथों कैच आउट कराया था.

टी नटराजन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सराहना करते हुए कहा है कि धोनी से बात करना उनके लिए अपने आप में एक बड़ी चीज है. नटराजन ने बताया कि धोनी ने उन्हें फिटनेस और विविधताओं को मैनेज करने की सलाह दी थी जिससे उन्हें करियर में काफी मदद मिली.

नटराजन ने इएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, “मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी की और उन्होंने 102 मीटर या उससे करीब का छक्का जड़ा. अगली गेंद पर मुझे उनका विकेट मिला लेकिन मैंने इसका जश्न नहीं मनाया. मैं पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था. ड्रेसिंग रूम में आने के बाद मुझे खुशी हुई.”

TRENDING NOW

नटराजन ने कहा, “मैच खत्म होने के बाद मेरी धोनी से बात हुई. धोनी जैसे खिलाड़ी से बात करना अपने आप में ही एक बड़ी चीज है. उन्होंने मुझसे फिटनेस के बारे में बात की और मुझे प्रोत्साहित किया. धोनी ने कहा कि मैं अनुभव के साथ बेहतर हो जाऊंगा. उन्होंने कहा कि स्लो बाउंसर, कटर्स और विविधता का इस्तेमाल करो. यह बातें मेरे लिए काफी मददगार साबित हुई.”