×

IPL 2021: Chris Gayle ने गेंदबाजी से शुरू किया नेट सेशन ..तो क्‍या इस बार नई भूमिका में दिखेंगे यूनिवर्स बॉस, जानें आंकड़े

क्रिस गेल सात दिन की अवधि पूरी करने के बाद गुरुवार को ही वो पंजाब किंग्‍स का हिस्‍सा बने हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 9, 2021 4:22 PM IST

युनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्‍टइंडीज के स्‍टार बल्‍लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने शुक्रवार को अपने क्‍वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद नेट्स का रुख किया. खास बात ये है कि इस आईपीएल (IPL 2021) सीजन में गेल ने प्रैक्टिस की शुरुआत बल्‍लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से की.

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) ने अपने अधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल से क्रिस गेल के गेंदबाजी सेशन का वीडियो शेयर किया, जो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में फैन्‍स के मन में जरूर ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर गेंदबाजी में गेल का प्रदर्शन कैसा रहा है. आईये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

क्रिस गेल (Chris Gayle) अपने करियर के दौरान 132 आईपीएल (IPL 2021) मैच खेल चुके हैं. उन्‍होंने 32 मैचों में गेंदबाजी की. इस दौरान गेल ने 40 की औसत से 18 विकेट निकाले. अंतरराष्‍ट्रीय करियर की बात की जाए तो वेस्‍टइंडीज के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में क्रिस गेल ने 104 पारियों में 73 विकेट निकाले. इसी तरह वनडे में 199 पारियों में गेल के नाम 167 विकेट रहे. टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में उन्‍होंने 18 पारियों में 17 विकेट निकाले हैं.

क्रिस गेल (Chris Gayle) भारत आने के बाद से ही क्‍वारंटाइन में थे. सात दिन की अवधि पूरी करने के बाद गुरुवार को ही वो पंजाब किंग्‍स का हिस्‍सा बने हैं.

TRENDING NOW

गेल (Chris Gayle) पिछले आईपीएल सीजन के दौरान सभी मैचों में प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं बन पाए थे. पंजाब की टीम के मुख्‍य कोच अनिल कुंबले पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि क्रिस गेल इस बार पूरे सीजन के दौरान प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा रहेंगे.