IPL 2021- हमें मैच के निर्णायक पलों में दम दिखाना होगा Chris Morris
क्रिस मौरिस ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों को मैच के अहम पलों में खुद को साबित करने की दरकार है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मिली 7 विकेट से हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अभी भी संभलने की मंशा के साथ अपनी कमियां तलाशकर उन्हें दूर करने में जुटी है. इस सीजन टीम के पास अभी 4 मैच बचे हैं और वह 8 अंकों के साथ अभी भी प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है. सोमवार को सनराइजर्स से हार के बाद टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मौरिस (Chris Morris) ने कहा की टीम को निर्णायक पलों में दमदार प्रदर्शन करना होगा. ऐसा नहीं कर पाने के चलते उसे हार का सामना करना पड़ा है.
मौरिस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इस समय हम खेल के निर्णायक पलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. गेंदबाजी की बात हो या बल्लेबाजी की.' उन्होंने कहा, 'पहले मैच में भी हमारे पास निर्णायक पल था, जब हम आखिरी ओवर में उसमें अच्छा खेलकर जीते. उसके बाद से हालांकि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया. पिछले मैच में पहले हाफ में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सके.'
उन्होंने कहा, 'हमें ऐसे पलों में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.' कल की हार के बाद रॉयल्स दस मैचों में 8 अंक लेकर छठे स्थान पर है. यह पूछने पर कि अब प्लेआफ का रास्ता कठिन हो गया है, मौरिस ने कहा, 'निश्चित तौर पर.'
उन्होंने कहा, 'चार टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए खींचतान है और सभी अच्छी टीमें है. यह दुनिया का सबसे अच्छा और सबसे कठिन टूर्नामेंट है और हर टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. हर मैच कठिन होगा. हमें हर मौके को भुनाना होगा.
(इनपुट: भाषा)
COMMENTS