×

यूएई में सितंबर-अक्टूबर में फिर से शुरू हो सकता है इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों की वजह से बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन स्थगित कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - May 23, 2021 4:20 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हुआ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन यूएई में सितंबर-अक्टूबर महीनों में आयोजित किया जा सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में करा सकता है। बोर्ड 29 मई को होने वाले स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

पिछले दिनों बीसीसीआई के अगस्त में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच टेस्ट मैचों सीरीज को तय शेड्यूल से एक हफ्ते पहले खत्म करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से अपील करने की खबर सामने आई थी। बोर्ड से जुड़े सूत्र के मुताबिक सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का गैप अगर कम हो जाता है तो बीसीसीआई को अतिरिक्त पांच दिन मिल सकते हैं।

हालांकि ईसीबी ने आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया कि बीसीसीआई की ओर से उनके सामने किसी तरह की अपील नहीं रखी गई है।

बोर्ड अधिकारी ने कहा, “अगर भारत-इंग्लैंड के शेड्यूल से हमें वो अतिरिक्त दिन मिल जाते हैं तो फिर वो विंडो में जुड़ जाएंगे। अगर नहीं तो फिर इन 30 दिनों में से एक दिन भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के यूके से यूएई ट्रैवल करने के लिए निकालना होगा। पांच दिन नॉकआउट मैचों के लिए निकालने होंगे।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “जिसके बाद बीसीसीआई के पास 27 मैच कराने के लिए 24 दिन का समय होगा। इस विंडो में चार हफ्ते हैं, जिसका मतलब है कि शनिवार-रविवार को डबल हेडर्स होंगे, जो कि कुल 16 मैच होंगे। जिसके बाद बीसीसीसीआई के पास 19 दिन में कराने के लिए 11 मैच होंगे। इससे एक अतिरिक्त हफ्ता मिलेगा।”