×

IPL 2021: मुंबई पर जीत के बाद केएल राहुल ने कहा- युवा खिलाड़ियों ने जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन किया

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 24, 2021 10:06 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन में में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को नौ विकेट से हराने के बाद किंग्स पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने युवाओं के प्रदर्शन की तारीफ की है।

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राहुल ने मैच के बाद कहा, “हम एक टीम, एक लीडर, एक फ्रेंचाइजी के तौर पर हमें परिणाम मिला। युवाओं को मौका मिला उन्होंने अच्छा किया चाहे आप शाहरुख खान को लें या आज रवि बिश्नोई। हमारे कोच ने हमारे साथ लंबी बात की थी कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी है। हमने सुना था कि यहां ओस रहेगी, यह नहीं पता था कि कितना रहेगी लेकिन यह अच्छा रहा।”

पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में ये दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वो तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वो चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “सूखी गेंद को मारना मुश्किल हो जाता है, लेकिन गेल ने इस ओर अच्छा आत्मविश्वास दिखाया, उन्हें पता है किस गेंदबाज पर खेलना है किस पर नहीं। अनिल भाई ने रवि के साथ काम किया और आज वह यहां पर शानदार काम करके गया, बहुत बड़े विकेट भी उसने हमारी टीम को दिलाए।”