×

IPL 2022: RCB फैंस के लिए खुशखबरी, 15वें सीजन में फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे AB de Villiers

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ मैच के साथ आईपीएल 2022 का कैंपेन शुरू करेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2022 8:09 PM IST

क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मेंटोर नियुक्त हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक डिविलियर्स ने अपनी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ फिर से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है.

पूर्व क्रिकेटर डिविलियर्स ने आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के साथ की थी. जिसके बाद साल 2011 में आरसीबी ने उन्हें पांच करोड़ में खरीदा. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने से पहले डिविलियर्स 2021 तक बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे.

डिविलियर्स ने 2008 से 2021 के बीच खेले 184 मैचों में 39.70 की औसत से तीन शतकों और 40 अर्धशतकों की मदद से कुल 5,162 रन बनाए हैं. डिविलियर्स आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में पांच हजार से ज्यादा रन बनाने वाले छठें बल्लेबाज हैं.

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि बैंगलोर फ्रेंचाइजी सोमवार को अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा करेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद टीम का नया कप्तान बनने की रेस में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस सबसे आगे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच के साथ आईपीएल 2022 का कैंपेन शुरू करेगी.

TRENDING NOW

विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद बैंगलोर टीम 2013 के बाद पहली बार किसी और कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी. आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.