This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
RCB vs GT: विराट कोहली का बल्ले से प्रहार, सोशल मीडिया पर मच गया हाहाकार
गुजरात के खिलाफ जीत के बाद RCB खेमें में राहत का माहौल हैं तो वहीं, फैंस ने ट्विटर पर RCB और कोहली की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
Written by Vanson Soral
Last Published on - May 20, 2022 11:13 AM IST

IPL 2022 में आखिरकार विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला जिसके दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हराने में कामयाब रही। ये जीत RCB के लिए काफी खास है क्योंकि लंबे समय बाद विराट कोहली ने अपने बल्ले के दम पर टीम को फतह दिलाई। इस शानदार जीत से जहां RCB खेमें में राहत का माहौल हैं तो वहीं, फैंस ने ट्विटर पर RCB और कोहली की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार मीम्स की बाढ़ भी ला दी है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने RCB की जीत को लेकर मेजदार ट्वीट शेयर किया है। जाफर ने धमाल मूवी का एक फोटो शेयर किया जिस पर लिखा है- ‘हम तो रोज मौत का खेल खेलते हैं।’
RCB fans after winning yet another must win game to stay alive #RCBvGT #IPL2022 pic.twitter.com/AgNbmVZ3VQ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 19, 2022
RCB के फैंस अब मुंबई बनाम दिल्ली के मैच पर नजरें टिकाए हुए हैं क्योंकि इस मैच का नतीजा ही उनकी टीम की किस्मत का फैसला करेगा।
आखिरी उम्मीद 😹😹 pic.twitter.com/qCf60ChiP8
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 19, 2022
एक अन्य यूजर ने रोहित शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- त्वमेव माता च पिता त्वमेव
मुम्बई बनाम दिल्ली pic.twitter.com/HVQnWWMsbK
— How Dare You Isolated Monk ? (@IsolatedMonk) May 19, 2022
RCB after beating Gujarat Titans #GTvRCB pic.twitter.com/KWCT1owrmY
— ASmemesss (@asmemesss) May 19, 2022
Rishabh Pant to Hardik Pandya: pic.twitter.com/vBlRKTCXP0
— Akash (@vaderakash) May 19, 2022
TRENDING NOW
गौरतलब है कि IPL 2022 के 67वें मैच में RCB ने कोहली की 73 रनों की पारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से पटखनी दी। इस जीत के बाद RCB 16 अंकों के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है। हालांकि प्लेऑफ में जाने के लिए RCB को दिल्ली के हारने की दुआ करनी होगी जो आखिरी मैच में जीत के साथ ही प्लेऑफ में चली जाएगी।