IPL 2022 में आखिरकार विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला जिसके दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हराने में कामयाब रही। ये जीत RCB के लिए काफी खास है क्योंकि लंबे समय बाद विराट कोहली ने अपने बल्ले के दम पर टीम को फतह दिलाई। इस शानदार जीत से जहां RCB खेमें में राहत का माहौल हैं तो वहीं, फैंस ने ट्विटर पर RCB और कोहली की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार मीम्स की बाढ़ भी ला दी है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने RCB की जीत को लेकर मेजदार ट्वीट शेयर किया है। जाफर ने धमाल मूवी का एक फोटो शेयर किया जिस पर लिखा है- ‘हम तो रोज मौत का खेल खेलते हैं।’
RCB के फैंस अब मुंबई बनाम दिल्ली के मैच पर नजरें टिकाए हुए हैं क्योंकि इस मैच का नतीजा ही उनकी टीम की किस्मत का फैसला करेगा।
एक अन्य यूजर ने रोहित शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- त्वमेव माता च पिता त्वमेव
गौरतलब है कि IPL 2022 के 67वें मैच में RCB ने कोहली की 73 रनों की पारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से पटखनी दी। इस जीत के बाद RCB 16 अंकों के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है। हालांकि प्लेऑफ में जाने के लिए RCB को दिल्ली के हारने की दुआ करनी होगी जो आखिरी मैच में जीत के साथ ही प्लेऑफ में चली जाएगी।